दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर घटा, सीएक्यूएम ने हटाई ग्रैप 3 की पाबंदियां

 


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। नए साल में दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा भी थोड़ी साफ हुई है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 236 दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रैप तीन की पाबंदियां हटाने का फैसला लिया है। एनसीआर में मौजूदा जीआरएपी के पहले और दूसरे चरण के तहत सभी कार्रवाइयां लागू रहेंगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने आदेश जारी कर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के मद्देनजर जीआरएपी-3 के प्रतिबंध हटा दिए। वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सीएक्यूएम की जीआरएपी उप-समिति ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत परिकल्पित सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), जो कल 380 था, में काफी सुधार हुआ है और आज शाम 4 बजे यह घटकर 236 हो गया है। ग्रैप तीन की पाबंदियों के तहत गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज़ को रोक दिया जाता है। स्टोन क्रशिंग और माइनिंग ऑपरेशन भी बंद कर दिए जाते हैं। वर्क फ्रॉम हो की सलाह जारी की जाती है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली डीजल बसों पर भी रोक लगा दी जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी