पिछले पांच सालों के दिसंबर की तुलना में 2023 में इस महीने के पहले दस दिन में सबसे कम एक्यूआई दर्ज

 


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में दिसंबर के पिछले दस दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 200 से 300 के बीच रहा है। जो पिछले पांच सालों की तुलना में बेहतर कहा जा सकता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक दिसंबर के पहले 10 दिनों में पिछले पांच सालों के मुकाबले सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया है। इस दौरान एक भी दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया गया।

सोमवार को आयोग ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली ने पिछले 5 सालों की तुलना में 2023 में अपना सबसे कम दैनिक औसत एक्यूआई दर्ज किया गया है। दिल्ली में पिछले 5 वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 2023 की इस अवधि के दौरान एक भी दिन 'गंभीर' वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट नहीं की गई है। आयोग द्वारा किए गए उपायों के कारण दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप