कैबिनेट: उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल ओर जारी रहेगी

 


नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी है। साल में 12 सिलेंडर तक 10.27 करोड़ पीएमयूवाई लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में सब्सिडी मिलेगी। 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने योजना को एक साल आगे जारी रखने को मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि महिला दिवस पर मोदी सरकार की देश की महिलाओं को यह उपहार है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश