छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए मोदी सरकार ने की 6,896 करोड़ रुपये देने की घोषणा
रायपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए मोदी सरकार ने 06 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह राशि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर में खर्च किए जाएंगे, जिसमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर शामिल है।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि यूपीए की सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2009 से 2014 के बीच महज 311 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी। तब मात्र 6 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाती थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ 162 किलोमीटर (औसतन) रेल लाइन बिछाई जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 36 हजार 968 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अमृत रेलवे स्टेशन मिशन के तहत 32 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बजट में पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार करने का प्रावधान किया गया है। इससे 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह 05 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क स्थापित करने का प्रावधान भी अंतरिम बजट में किया गया है। केन्द्र द्वारा अगले 10 वर्षों में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा जगदलपुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट कार्यशील हैं। शीघ्र ही अन्य एयरपोर्ट भी क्रियाशील होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश