देश के युवाओं का बजट में विशेष ख्याल रखा गया : राजु शर्मा
नागपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) के राष्ट्रीय प्रभारी सीए राजु शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का केन्द्रीय बजट युवाओं पर फोकस है। बतौर शर्मा देश के युवाओं का बजट में विशेष ख्याल रखा गया है।
वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर अपनी राय रखते हुए सीए राजु शर्मा ने बताया कि केंद्रीय बजट 2024 में युवाओं के लिए रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं। युवा हमारे देश और अर्थव्यवस्था का आधार होते हैं। नतीजतन सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है। इसी के साथ सरकार ने एजुकेशन लोन में छूट का ऐलान किया है। सरकारी योजनाओं के तहत फायदा न मिल पाने पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन मिलेगा।
शर्मा ने बताया कि यह फैसला छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेगा। शर्मा ने देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप को भी बेहतर फैसला करार दिया। देश के 1 करोड़ युवाओं को 5 हजार मानदेय और 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता की घोषणा बहुत अच्छी है। शर्मा ने कहा कि पहली नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं के लिए 1 लाख से कम सैलरी होने पर ईपीएफओ में 15 हजार रुपये की मदद 3 किश्तों में मिलेगी। सरकार का यह फैसला हौसला बढाने वाला है। साथ ही
मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला बहुत बढिया है। बतौर शर्मा सिंचाई, पर्यटन और किसानों का भी बजट में ख्याल रखा गया है। शर्मा ने बजट को संतुलित और विकास की ओर ले जाने वाला बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी / सुनीत निगम