बुवि: नैक टीम ने शिक्षक, विद्यार्थियों व कर्मचारियों से किया संवाद

 




























कहा- एक दिन का कुलपति बनने पर क्या करोगे ?

दूसरे दिन नैक पियर टीम ने पत्रकारिता विभाग समेत ललित कला, अंगेजी, हिंदी समेत कई विभागों का किया दौरा

झांसी, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पांच यूनिवर्सिटियों को नैक-ए प्लस प्लस मिलने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में नैक पियर टीम पिछले दो दिनों से डेरा जमाए हुए है। आज दूसरे दिन नैक पियर टीम ने हिन्दी विभाग से अपना दौरा शुरू किया। इसके बाद टीम भाष्कर पत्रकारिता विभाग पहुंची। उन्होंने ललित कला विभाग, अंग्रेजी विभाग, समाज कार्य विभाग, एमबीए, उन्नत भारत अभियान समेत कम्प्यूटर विभाग आदि में जाकर कार्यविधि को परखा।

सात सदस्यीय टीम कई भागों में बंटकर विभिन्न विभागों में दौरा करते हुए कभी बच्चों, कभी शिक्षकों तो कभी कर्मचारियों से फीडबैक लेती नजर आई। पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं के साथ उन्होंने सीधा संवाद करते हुए व्यवहारिक व प्रायोगिक ज्ञान को टटोला। उन्होंने सबसे पहले शिक्षकों से परिचय करने के बाद कंप्यूटर रूम के रुख किया। वहां पहुंचकर उन्होंने छात्रों से कंप्यूटर पर प्रयोग कर रहे प्रोग्राम के बारे में चर्चा की। बीयू न्यूज़ पत्र के प्रकाशन को देखा। इसके बाद टीम के सदस्य मीडिया लैब में जा पहुंचे। वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से उपयोग होने वाले सभी उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उनको संचालित कर प्रयोग करवाया। छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें अब तक की गई एक्टिविटीज के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। छात्र के द्वारा उनका साक्षात्कार भी किया गया।

टीम के सभी सदस्य पत्रकारिता विभाग के फीड बैक से प्रसन्न नजर आए और छात्रों व शिक्षकों की खूब प्रशंसा की। इस दौरान टीम के वरिष्ठ प्रोफेसर राजन वैल्यूकर द्वारा मीडिया लैब संचालक को सुझाव भी दिए गए। उन्होंने कहा की सरकार के साथ जुड़कर अच्छे कार्यक्रम तैयार करिए जो चल रही पाठशालाओं के माध्यम से बच्चों के काम आ सके और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का नाम लोगों की जुबान पर रहे। साथ ही आर्थिक उन्नति भी मिले। अंत में टीम के सभी सदस्य विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पहुंचे। वहां शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से अलग-अलग वार्ता भी की। इस दौरान कुछ शिक्षकों से उन्होंने यह भी पूछा कि अगर एक दिन का कुलपति आपको बना दिया जाए तो आप किस प्रकार से कार्य करेंगे? हालांकि सबके अपने विचार रहे।

टीम विभागों का दौरा करते समय विशेष रूप से छात्रों से मुखातिब हुई। विभागों की 5 साल की गतिविधियों एवं पाठ्यक्रम की जानकारी समय में कौन द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई,यह भी जाना। नैक की टीम में प्रो राजन वैल्यूकर, प्रो अतुलगिरी मायागिरी गोसाईं, प्रो ममता राव, प्रो रणदीप राणा, प्रो जयकांतम जयरमन प्रो सुभाशीष भट्टाचार्य, प्रो सरबजीत कुमार जैन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश