बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी ने किया निलंबित, अली ने बताया दुर्भाग्यपू्र्ण फैसला

 


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शनिवार को दानिश अली ने पार्टी से निलंबित किए जाने पर कहा कि पार्टी का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।

नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दानिश अली ने कहा कि उन्हें हमेशा बहन जी (मायावती) का बहुत समर्थन मिला है लेकिन उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया और कभी भी कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया।

उन्होंने कहा ''भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और आगे भी करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा, यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।''

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल