जम्मू सीमांत क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीएसएफ के विशेष डीजी, सुरक्षा स्थिति परखी
जम्मू, 02 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के विशेष निदेशक वाईबी खुरानिया शुक्रवार को जम्मू सीमांत क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डीके बूरा ने खुरानिया को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा और वर्चस्व के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
जम्मू सीमांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा पार से घुसपैठ के कथित खतरे के मद्देनजर एक बैठक हुई। खुरानिया का स्वागत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डीके बूरा और जम्मू सीमांत क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। डीके बूरा ने खुरानिया को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा और वर्चस्व के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल करते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
खुरानिया की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक में आईजी बीएसएफ जम्मू, आईजी बीएसएफ कश्मीर और जम्मू सीमांत क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया। अपने दौरे के दौरान खुरानिया ने जवानों से बातचीत की और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उनके समर्पण और व्यावसायिकता के लिए उनकी प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम