भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने बरामद की साढे़ 19 करोड़ की संदिग्ध हेरोइन
जैसलमेर, 12 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती पाकिस्तान सीमा के पास दो स्थानों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने साढे़ 19 करोड़ रुपये की संदिग्ध हेरोइन बरामद की।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर श्रीगंगानगर सीमा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान खेतों से संदिग्ध हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये गये। बरामद संदिग्ध हेरोइन के पैकेट्स पर पीले रंग की टेप लगी हुई थी जिसका वजन लगभग 3.49 किलोग्राम है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं जिले की अनूपगढ़ से लगी पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन का वजन लगभग 560 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप/पवन