कूचबिहार सीमा पर बीएसएफ जवान का अपहरण, बाद में बांग्लादेश की बीजीबी को सौंपा गया
कूचबिहार, 21 दिसंबर (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के दौरान बीएसएफ का एक जवान बदमाशों द्वारा अगवा कर लिया गया। घटना कूचबिहार जिले के मेखलीगंज भारत-बांग्लादेश सीमा पर शनिवार तड़के हुई। बाद में अपहृत जवान को बांग्लादेशी बदमाशों ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के हवाले कर दिया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, अपहृत जवान का नाम बेद प्रकाश है। वह कूचबिहार स्थित बीएसएफ की 174वीं बटालियन में अर्जुन कैंप में तैनात हैं। शनिवार रात ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि सीमा के खाली हिस्से से ग़ैरकानूनी तरीके से मवेशियों का एक झुंड भारतीय क्षेत्र में घुस आया।
मवेशियों को खदेड़ने के दौरान बेद प्रकाश अन्य जवानों से कुछ आगे निकल गए और घने कोहरे के कारण अकेले पड़ गए। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि 21 तारीख को तड़के करीब 4:45 बजे बांग्लादेशी बदमाशों ने जवान का अपहरण कर लिया और मवेशियों के साथ बांग्लादेश लौट गए। बाद में बदमाशों ने जवान को बीजीबी के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भारत की ओर से बांग्लादेशी अधिकारियों से संपर्क किया गया। जवान की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बांग्लादेश की ओर से बताया गया है कि जवान पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं, वर्तमान में बीओपी आंगारपोता में मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। घटना के बाद सीमा पर तैनात बलों को और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय