बीएसएफ कर रही 43 दिन पहले भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी बकरियों की देखभाल
बाड़मेर, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा पर तारबंदी क्रॉस करके करीब डेढ़ महीने पहले भारत की सीमा में घुसी 250 से ज्यादा बकरियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए परेशानी बन गई हैं। पाकिस्तानी सेना ने फ्लैग मीटिंग में बकरियां लेने से इनकार कर दिया है। इसके कारण बीएसएफ के जवान उनकी देखरेख कर रहे हैं।
दरअसल, भारत सरकार ने वस्तुएं एवं पशुधन कस्टम एक्ट के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों में सीमा पार से आए पशुओं के स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण का प्रावधान है। ऐसे में कस्टम विभाग ने भी नियम का हवाला देते हुए बकरियां लेने से इनकार कर दिया है। नियमों के तहत बकरियां किसी एनजीओ को देने का प्रावधान है, लेकिन जिले में ऐसा एनजीओ नहीं होने से स्थानीय स्तर पर बकरियों की नीलामी की जाएगी। हालांकि जब तक इन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता है, तब तक बकरियां सेना के पास ही रहेंगी और उनकी देखभाल भी सेना ही करेगी। मामले में बीएसएफ ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा है और ग्रामीणों से भी बकरियों के मामले में सहयोग मांगा है।
भारत-पाक बॉर्डर पर 16 जुलाई (गुरुवार) को सरुपे का तला में बीएसएफ पोस्ट पर दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन तारबंदी करीब 20-25 फीट काट दी गई थी। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ जवानों और अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद बीएसएफ ने निगरानी बढ़ा दी थी। शुक्रवार की शाम पाकिस्तान की तरफ से 250 से अधिक बकरियां भारत की सीमा में घुस गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने कब्जे में ले लिया।
बकरियों को भारतीय सीमा में आए करीब 43 दिन हो गए। जब तक उन पर पाकिस्तान की ओर से दावा नहीं किया जाए, अथवा बीएसएफ स्थानीय स्तर पर किसी संस्था को उन्हें नहीं सौंप दें, तब तक बकरियों की देखभाल सेना द्वारा ही की जाएगी। इसके कारण सेना ने करीब 6 जवानों को उनकी देखभाल के लिए लगाया है, जो बकरियों के खाने-पीने का ध्यान रखते हैं। देखभाल के लिए ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है। हालांकि बारिश होने के कारण क्षेत्र में फिलहाल चारे-पानी की अच्छी व्यवस्था है।
जिला कलेक्टर निशांत ने बताया कि बकरियों के संबंध में बीएसएफ की ओर से चिट्ठी मिली है। निस्तारण को लेकर विधिक परीक्षण करवाया जा रहा है। हालांकि फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने फिलहाल बकरियां लेने से इनकार किया है। साथ ही चरवाहे के मालिक की जानकारी भी नहीं दी है। तारबंदी कटने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा करीब 1070 किलोमीटर लगती है। इसमें बाड़मेर की 270, जैसलमेर की 470 किलोमीटर है। शेष बीकानेर और श्रीगंगानगर से लगती हुई सीमा है। यह तारबंदी ज्यादातर रेतीले धोरों में है, जहां बीएसएफ की निगरानी हाेती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित