बोरीवली में निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
मुंबई,12 मार्च (हि. स.)। बोरीवली पश्चिम में मंगलवार को दोपहर में एक निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल हुआ है। घायल मजदूर को शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना की छानबीन बोरीवली पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार बोरीवली पश्चिम में एक निर्माणाधीन इमारत की सोलहवीं मंजिल पर मचान बनाया गया था और वहां मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। मंगलवार को दोपहर को अचानक मचान के ढह जाने से चार मजदूर सोलहवीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां और पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को तत्काल शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मनोरंजन समाज (उम्र 42), शंकर वैद्य (25) और पीयूष हरदार (38) को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल मजदूर सुशील गुप्ता (35) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील