सीमा सुरक्षा को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक

 


नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। भारत और नेपाल के अधिकारियों ने दिल्ली में सीमा सुरक्षा को लेकर गुरुवार को चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के अधिकारी मौजूद रहे।

गृह मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के साथ-साथ खुली और बिना बाड़ वाली भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी आदि से निपटने पर जोर दिया गया। बैठक में दोनों देशों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो, इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

गृह मंत्रालय का कहना है कि बैठक के दौरान भारत-नेपाल सीमा से संबंधित सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से दोनों सुरक्षा बलों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त उपाय लागू करने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि आज सशस्त्र सीमा बल, भारत और सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल के बीच 7वीं वार्षिक समन्वय बैठक दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इस दौरान दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में एसएसबी, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे जबकि राजू आर्यल, महानिरीक्षक, एपीएफ के नेतृत्व में नेपाली प्रतिनिधिमंडल में एपीएफ, नेपाल पुलिस, राष्ट्रीय जांच विभाग, नेपाल और दिल्ली में नेपाल दूतावास के प्रतिनिधि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल