मुंबई से कंडला आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
-कंडला हवाईअड्डे पर पुलिस ने विमान की सघन जांच की
भुज, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई से कंडला आ रही स्पाइस जेट एयरलाइन्स के विमान को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्पाइस जेट एयरलाइन्स के एक्स एकाउंट पर मुंबई-कंडला फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कच्छ पूर्व की पुलिस समेत विभिन्न जांच और सुरक्षा एजेंसियों ने कंडला हवाईअड्डे पर जांच की है।
कंडला हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। एक अधिकारी के अनुसार स्पाइस जेट के एक्स अकाउंट पर बम संबंधी धमकी के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी हवाईअड्डा प्राधिकरण को दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। हवाईअड्डा पर विमान आने से पहले सभी सुरक्षा व जांच एजेंसियां कंडला हवाईअड्डा पर पहुंच गईं। विमान के कंडला हवाईअड्डा पर उतरने के बाद यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई। जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय