राजौरी में एलओसी के पास विस्फोट, तलाशी अभियान जारी
Jul 11, 2024, 12:49 IST
राजौरी, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार देर रात हुए एक विस्फोट बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो गुरुवार को भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात लाम सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध हलचल की सूचना मिली थी। विस्फोट जीरो लाइन के बहुत करीब हुआ। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान सिंह
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / पवन कुमार श्रीवास्तव