बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने बदरीनाथ धाम में दर्शन व्यवस्था और कार्यालय का किया निरीक्षण

 






























बोले- यात्रियों को सरल-सुगम तरीके से हो रहा दर्शन

बदरीनाथ धाम, 19 मई (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ धाम में यात्रा दर्शन व्यवस्था और मंदिर समिति कार्यालय और विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति सभी तीर्थयात्रियों को भगवान बदरीविशाल के सरल- सुगम दर्शन करवा रही है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की हर संभव दर्शन सहायता कर रही है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने पूजा काउंटर, मंदिर सभामंडप, वाह्य परिसर, वस्त्र काउंटर, तोषाखाना, भंडार गृह, फोटो गैलरी काउंटर का मौके पर निरीक्षण किया तथा मंदिर दर्शन व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रा व्यवस्थाये को दुरस्त चल रही है।

इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर सदस्य भास्कर डिमरी, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, विश्वनाथ, भगवती सेमवाल, अजीत भंडारी अमित पंवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज