गुवाहाटी पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन
गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद यह उनका पहला असम दौरा है।
लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हजाराें की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी और उत्साह के साथ हवाई अड्डे से उन्हें साथ लेकर आए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का यह दौरा संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं।
---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश