देश की युवा शक्ति मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने को बेकरार : तेजस्वी सूर्या
प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कांग्रेस के जमाने में ध्वस्त थी। नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। देश की युवा शक्ति नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने को बेकरार है। इस चुनाव में आपका प्रत्येक वोट भारत के अगले 25 साल के भविष्य का निर्धारण करेगा।
बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रयागराज के ऊरूवा स्थित गेस्ट हाउस में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के युवा ही भारत के भाग्य विधाता हैं। वह प्रयागराज में तो इतिहास रचकर नीरज त्रिपाठी को दिल्ली भेजेंगे ही, युवा शक्ति में मोदी सरकार बनाने का इंकलाब दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 ख़त्म किया, अयोध्या में भगवान राम के भव्य-दिव्य मंदिर का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि आप सभी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए और रिकार्ड मत से कमल खिलाकर युवा शक्ति को प्रदर्शित करें। इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भी युवा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर भाजपा के कमल के फूल पर मतदान कर क्षेत्र के युवा मतदाताओं को प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक बारा वाचस्पति, प्रत्याशी प्रभारी महिला मोर्चा मंत्री कविता यादव त्रिपाठी, भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्धिवेदी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्या, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष समीर मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक राहुल मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन/मोहित/पवन