उपराष्ट्रपति अपमान मामला : भाजपा की महिला सांसदों ने किया प्रदर्शन
Dec 20, 2023, 15:20 IST
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति के अपमान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिला सांसदों ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति को अपमानित किया है। वह निंदनीय है। हम मांग करते है कि राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी माफी मांगें।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कल संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतार उनका मजाक बनाया था। जिस समय वो धनखड़ का मजाक बना रहे थे, उस समय कांग्रेस नेता कल्याण की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष
/दधिबल