भाजपा ने जारी की राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की सूची, अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन शामिल

 


नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यमंत्री एल मुरुगन सहित तीन नए उम्मीदवार शामिल हैं।

भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश से डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नरोलिया, बंसी लाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राज्यसभा के लिए ओडिशा से अश्विनी वैष्णव से उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/मुकुंद