इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर भाजपा ने कसा तंज

 


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बाम द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसा है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कोई नामांकन वापस ले रहा है, तो कोई पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा है तो कोई पार्टी छोड़ रहा है। कांग्रेस को इसके पीछे का कारण समझाना चाहिए और जनता को जवाब देना चाहिए। उनके नेता जान चुके हैं कि आम जनता में कांग्रेस के खिलाफ भारी रोष है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम जनता में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भारी गुस्सा है। कोई भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। कांग्रेस पार्टी को एहसास हो गया है कि राहुल गांधी जिस तरह की विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं, उससे जनता बहुत नाराज है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश