दिल्ली में जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया रोड शो
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है और इसके लिए 23 मई की शाम को प्रचार खत्म हो जाएगा। मंगलवार को दिल्ली में भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारकों को सड़क पर उतारा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए पालम में रोड शो किया, उसके बाद उन्होंने चांदनी चौक लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के लिए पीतमपुरा में रोड शो किया और लोगों से वोट देने की अपील की।
वहीं, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के लिए सरिता विहार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी योगेन्द्र चांदोलिया के लिए रिठाला में रोड शो किया। भजन लाल शर्मा ने कमलजीत सहरावत और रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए रोड शो किया और वोट मांगे।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कमलजीत सहरावत, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज के लिए जनसभाएं की। गोवा के मुख्यमंत्री ने प्रमोद सांवत ने मंडोली चौक पर मनोज तिवारी के लिए प्रचार किया और पूर्वांचल मोर्चा महासम्मेलन को संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने भी मनोज तिवारी, बांसुरी और योगेन्द्र चांदोलिया के लिए जन सभाएं की।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश