भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 अप्रैल को डिमापुर में करेंगे सभा

 


कोहिमा,12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 अप्रैल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की चुनावी रैली में भाग लेने के लिए नगालैंड पहुंचेंगे।

प्रदेश भाजपा के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा नगालैंड के मुख्य वाणिज्यिक शहर डिमापुर के निकटवर्ती चुमुकडिमा के एग्री एक्सपो में एक रैली को संबोधित करेंगे। नड्डा के कार्यक्रम के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। नगालैंड भाजपा के अध्यक्ष बेंजामिन येपथोमी राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। अध्यक्ष येपथोमी के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के कई नेताओं ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यात्रा के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने पर विचार-विमर्श किया गया।

जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:45 बजे डिमापुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वे नगालैंड में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि नगालैंड की एकमात्र सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। वर्ष 2019 के चुनाव में यहां से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी विजयी हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील