तमिलनाडु में डीएमके पर बरसे भाजपा अध्यक्ष नड्डा, पन्नीरसेल्वम के समर्थन में किया रोड शो

 




चेन्नई, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को रामनाथपुरम में गठबंधन सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोड शो कर जनता को संबोधित किया। उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएमके का मतलब है- वंशवाद, धन की ठगी और कट्टापंचायत। तमिलनाडु को भ्रष्ट शासन के चंगुल से बचाने का समय आ गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने परमकुडी में रोड शो कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तमिल संस्कृति और भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का विश्वास दिलाया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हुई है। एक दशक पुराने राजग शासन के दौरान 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में गांवों को मजबूत किया गया है, उन्हें सशक्त बनाया गया है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, गांवों से शहरों तक, बुनियादी ढांचे से लेकर रक्षा तक सभी क्षेत्रों में विकास को सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम भाजपा नेतृत्व वाले राजग के हिस्से के रूप में रामनाथपुरम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। नड्डा ने पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु के हित के लिए संघर्ष करने वाला वरिष्ठ और बेहद अनुभवी नेता बताया। यदि मतदाता पन्नीरसेल्वम को चुनते हैं तो वे विकसित भारत बनाने के मोदी जी के संकल्प में योगदान देंगे।

नड्डा ने विशेष रूप से डिजाइन वाहन पर सवार होकर रोड शो किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ आरबी चौधरी/संजीव