भाजपा ने मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Oct 15, 2024, 08:34 IST
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पूर्व राष्ट्रपति और दुनियाभर में मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी । भाजपा ने एक्स पर लिखा, '' नवाचार की उनकी विरासत और राष्ट्र निर्माण में उनका अद्वितीय योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।''
उल्लेखनीय है कि सादगी, सौम्यता, समर्पण और ईमानदारी की मिसाल रहे डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित धनुषकोडी में हुआ था। डॉ. कलाम ने देश के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल एसएलवी-3 को विकसित करने के लिए निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद