पश्चिम बंगाल में नाबालिग लड़की का शव नहर में मिला, भाजपा ने कहा- ममता राज में बेटियां असुरक्षित
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चौथी कक्षा की एक लड़की का शव नहर में मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इसको लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बेटियां असुरक्षित हैं। यहां दुष्कर्मियों को तृणमूल सरकार से संरक्षण मिल रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष या महिला के लिए कोई 'ममता' नहीं है। आज बेटियां असुरक्षित हैं और केवल दुष्कर्मियों को ही ममता सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आरजी कर मामले से लेकर दर्जनों मामले अब तक हमने देखे हैं कि कृपाखाली इलाके में एक 11 साल की हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने कुछ निहित स्वार्थों और वोट बैंक से संबंधित उद्देश्यों के चलते परिवार वालों की शिकायत नहीं ली। अब ममता बनर्जी के जाने का समय आ गया है क्योंकि जब तक वे वहां हैं, तृणमूल कांग्रेस केवल दुष्कर्मियों को संरक्षण देगी।
दक्षिण 24 परगना जिले के लोगों का आरोप है कि कृपाखाली में ट्यूशन से घर लौटते समय लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी