'टू मच करप्शन' पार्टी बन गई है टीएमसी: भाजपा
Mar 2, 2024, 15:44 IST
नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। भाजपा ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधते हुए उसे टू मच करप्शन पार्टी बताया है।
पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि टीएमसी 'टू मच करप्शन' पार्टी बन गई है क्योंकि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। टीएमसी का अब 'मां माटी मानुष' से जुड़ाव नहीं रह गया है, बल्कि वह भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी बन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन