ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भाजपा ने बताया लोकतंत्र की जीत

 


नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन के लिए शत प्रतिशत पर्ची मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकतंत्र की जीत बताया है।

शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट के फैसले पर पार्टी का पक्ष रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है, आज लोकतंत्र की जीत हुई है। आज बाबासाहेब अंबेडकर, संविधान, ईसीआई और लोकतंत्र की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस औऱ इंडी गठबंधन जो ईवीएम के खिलाफ अफवाहें और निराधार दावे फैला रहे थे, उनकी हार हुई है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। पूनावाला ने कहा कि इंडी गठबंधन की मानसिकता आज उजागर हो गई है, जो पंजाब और तेलंगाना में जीतने पर ईवीएम और ईसीआई का जश्न मनाते हैं लेकिन जब वे चुनाव हारने वाले होते हैं तो उस समय वे संस्थानों पर सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। जो लोग संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान कर रहे थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और भारत के बारे में अफवाह फैलाना बंद करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में डाले गए वोटों का वीवीपैट के माध्यम से शत प्रतिशत सत्यापन की मांग की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र/दधिबल