भाजपा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- पिछड़ी जाति के खिलाफ रहा है गांधी परिवार

 


नई दिल्ली, 8 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गांधी परिवार को पिछड़ी जाति का विरोधी बताया है। पार्टी ने राहुल गांधी के उस बयान को झूठा बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया था।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर, 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था।

अमित मालवीय ने एक्स पर गजट नोटिफिकेशन की कॉपी को भी पोस्ट करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरा नेहरू-गांधी परिवार ओबीसी के खिलाफ रहा है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने ओडिशा में एक रैली के दौरान आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) श्रेणी में पैदा नहीं हुए थे और कहा कि प्रधानमंत्री का जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था, जो उस समय एक सामान्य जाति थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल