भाजपा ने पर्यावरण सेस से जमा 710 करोड़ रुपये व्यर्थ रखने का लगाया आरोप

 


नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की प्रदूषण की समस्या के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार पर पर्यावरण सेस के रूप में वसूले गए 710 करोड़ रुपये के व्यर्थ रखने का आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही से पर्यावरण सेस के रूप में व्यवसायिक वाहनों से एकत्र लगभग 710 करोड़ से अधिक रुपये व्यर्थ पड़े हैं। प्रदूषण सेस के मद से जुलाई 2023 तक जो 1481 करोड़ रुपये आये उसमें से एक रुपया भी प्रदूषण से निपटने पर खर्च नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर विवेक से काम लेती तो इसी पैसे से दिल्ली की टूटी बदहाल सड़कों को सुधार सकती थी, सड़क किनारे पेड़ पौधे लगाए सकती थी जिससे धूल प्रदूषण कम होता। इसके साथ केजरीवाल सरकार चाहती तो यह रुपये पंजाब सरकार के माध्यम से राज्य के किसानों को देकर पराली खरीद कर उसका जलना और प्रदूषण का बड़ा कारण रोक सकती थी। दिल्ली सरकार चाहती तो इसी फंड से कृत्रिम बारिश भी करवा कर दिल्ली वालों कुछ राहत दे सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश