तेलंगाना चुनाव में कर्नाटक सरकार का विज्ञापन, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक सरकार द्वारा जारी विज्ञापन पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। सोमवार को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत कर कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सांसद सुधांशु त्रिवेदी और ओम पाठक मौजूद थे।
चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस द्वारा तेलंगाना चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं और मूल्यों का अवमूल्यन कर रही है और उन्होंने तेलंगाना में भी ऐसा ही किया। जिस समय तेलंगाना में चुनाव चल रहे हों तब पार्टी का विज्ञापन न देकर, कर्नाटक सरकार का विज्ञापन देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अब सिर्फ नोटिस से काम नहीं चलने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र