भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

 


नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोमवार को सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के तहत सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के सदस्य बनेंगे, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें आज शाम पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

इस अभियान के तहत पूरे देश में कोई भी इच्छुक व्यक्ति मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन करके पार्टी का सदस्य बन सकता है।

पार्टी का सदस्य बनने के लिए घर बैठे ऑनलाइन मोड से सदस्य बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में भाजपा के 18 करोड़ सदस्य हैं, जो सोमवार को शून्य पर आ जाएंगे और फिर नए सिरे से लोगों को सदस्य बनाने का काम शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी