भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक, विकसित भारत-2047 के संकल्प को पूरा करने पर रहेगा जोर
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, संयोजक निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अर्जुनराम मेघवाल, रविशंकर प्रसाद और महासचिव विनोद तावड़े सहित कई सदस्य मौजूद थे।
चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि केंद्रीय कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने की दृष्टि से तमाम विषयों एवं सुझावों पर चर्चा हुई। इससे पहले इस समिति की पहली बैठक में जनता से लिये गए सुझावों पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल