हताश निराश ममता अब गृह मंत्री को धमकी दे रही हैं- भाजपा
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई धमकी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने कहा कि गृह मंत्री और नागरिकों को जिस तरह से धमकियां दी जा रही हैं, उससे साफ है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि संविधान की मूल भावना, अनुच्छेद 19 कहता है कि हर नागरिक स्वतंत्र है, पूरे भारत में कहीं भी जा सकता है। भारत की एक-एक इंच भूमि पर हर भारतीय का हक है। भारत के नागरिक और पश्चिम बंगाल के भाई-बहन सब व्यथित हैं कि एक मुख्यमंत्री, जो संविधान की शपथ लेता है कि संविधान का पालन करेंगे, वही भारत के गृहमंत्री को धमकी देती हैं कि मैं न चाहूं तो भारत के गृहमंत्री पश्चिम बंगाल में घुस नहीं सकते। जंगलराज, गुंडाराज ऐसा ही होता है। जहाँ ममता बनर्जी को लगता है कि रोहिंग्या उनका वोट बैंक हैं, उनके साथ ममता बनर्जी रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं, और गृहमंत्री को धमकी देती हैं। ममता बनर्जी ने यह हक खो दिया है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहें।
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते है कि बंगाल में तृणमूल सिर्फ वोट नहीं चुराती बल्कि वोटों की डकैती करती है। अगर ममता बनर्जी वोटों की लूट कर रही हैं और हम कह रहे हैं कि वहां जंगलराज है, तो फिर यह इंडी गठबंधन साथ मिलकर चुनाव क्यों लड़ रहा था? एस आई आर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। पश्चिम बंगाल में वोट चोरी बल्कि वोटों की डकैती हो रही है और यह ममता बनर्जी कर रही हैं। साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि एक घबराई सी, डरी हुई ममता बनर्जी सांप्रदायिक बयान भी दे रही हैं, और धमकियां भी दे रही हैं, जो उनकी निराशा को साबित करता है।
कर्नाटक में ई वीएम को लेकर किए गए एक सर्वे पर बोलते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि कर्नाटक में लोगों के बीच किया गया एक सर्वे प्रकाशित हुआ है। इस सर्वे में 5,100 उत्तरदाताओं को शामिल किया गया और इसमें राज्य की 102 विधानसभा सीटों को कवर किया गया। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 85 प्रतिशत जनता चुनाव प्रक्रिया और चुनाव आयोग पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारत में चुनाव हारते हैं और फिर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। वह धोखे की राजनीति करते हैं और कहते हैं कि वोट चोरी हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी