विस उपचुनावः भाजपा ने पंजाब की तीन, मेघालय की एक सीट पर उतारे उम्मीदवार

 


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की तीन और मेघालय की एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज उम्मीदवारों के नाम जारी किए। पूर्व मंत्री सरदार मनप्रीत बादल को पंजाब के गिद्देरबाहा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की सूची के अनुसार पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत सिंह बादल और बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मेघालय की गाम्बेग्रे (आरक्षित) सीट से बर्नार्ड मारक को मैदान में उतारा गया है। पंजाब की चब्बेवाल (एससी) सीट से अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

-------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा