मिल्कीपुर में भाजपा और इरोड (ईस्ट) में द्रमुक उम्मीदवार आगे

 


नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ आज उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड (ईस्ट) विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती हो रही है। मिल्कीपुर में भारतीय जनता (भाजपा) और इरोड (ईस्ट) पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के सुबह 11 बजे तक के मतगणना रुझानों में मिल्कीपुर से भाजपा के चंद्रभानु पासवान 22152 और इरोड (ईस्ट) से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के चंदिराकुमार वी.सी. 13621 मतों से आगे चल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद