भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत

 


नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी की शिकायत की। भाजपा के महासचिव तरुण चुघ, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, ओम पाठक के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र के ह्रदय की धड़कन होती है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर और दक्षिण, पूर्व और पश्चिम को अलग करने, कश्मीर को अलग करने की बात की है। कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। यह एक गंभीर मुद्दा है, हमने इसे आयोग के ध्यान में लाया और उसने हमें उचित उपायों का आश्वासन दिया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के विपरीत काम करती रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार विभाजनकारी विचारधारा से ऐसा करती रही है। फितरन ऐसा कर रही है और आदतन ऐसा कर रही है। भाजपा ने कल ही अपने घोषणा पत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर स्थापित करने की बाद की है। लेकिन कांग्रेस हमेशा उत्तर- दक्षिण और पूर्व पश्चिम को अलग करने की कोशिशों में लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश