फर्जी वीडियो के मामले में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत

 


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो प्रसारित किया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने फर्जी वीडियो के प्रसारण के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी हिंसा को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर चुनावी प्रचार प्रसार के लिए बच्चों के इस्तेमाल की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह के एक फर्जी वीडियो के जरिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारना चाहती है। हमने आज इसके खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक फर्जी वीडियो पोस्ट कर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की थी जब गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के बारे में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण को खत्म करने की प्रतिबद्धता का संकेत देने वाले उनके बयान को बदला गया था। ताकि ऐसा लगे कि वह सभी आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश