भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की ममता बनर्जी की शिकायत, कठोर कदम उठाने की मांग
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य चुनाव आयुक्त से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत की है। सोमवार को भाजपा महासचिव तरुण चुघ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी के चुनावी भाषणों पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, ओम पाठक भी शामिल रहे।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनावी सभाओं में हिन्दूओं के खिलाफ नफरती भाषण दिया है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने रामनवमी के दिन हिन्दू धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है, जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था पर चोट पहुंची है।
तरुण चुघ ने बताया कि ममता बनर्जी ने एक बार नहीं कई बार अपने भाषणों में भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है, जिसके लिंक का विवरण आयोग को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन शोभा यात्राओंं के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो चोर चोर चिल्लाते हैं उनकी जीभ काट देनी चाहिए। इस तरह के नफरती भाषा का इस्तेमाल करने के लिए ममता बनर्जी पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश