केजरीवाल के विधायकों को प्रलोभन के झूठे आरोप को लेकर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे भाजपा नेता

 


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। अरविंद केजरीवाल के विधायकों को प्रलोभन के झूठे आरोप को लेकर मंगलवार को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश के नेता मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराएंगे और इस पूरे मामले की जांच करने की मांग करेंगे।

सोमवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा खो चुके हैं और भ्रष्टाचार में डूबे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पूर्व अपने वक्तव्य में आरोप लगाया कि भाजपा उनके सात विधायकों को पैसे के सहारे तोड़ने की कोशिश कर रही है। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के झूठे आरोप को लेकर मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर को एक पत्र सौंप कर इस पूरे मामले की जांच करने की मांग करेगा।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से मांग की जाएगी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जो झूठा आरोप लगाया है, उसकी तह तक जाएं। भाजपा मांग करेगी की आम आदमी पार्टी के किन विधायकों से भाजपा की ओर से किसने संपर्क किया और क्या प्रलोभन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल