भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, लोकसभा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लग सकती है मुहर
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक शुरू हो गई है। भाजपा मुख्यालय में चल रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद हैं। नड्डा ने बैठक में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है। विशेषकर उन राज्यों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हो सकती है जिसमें भाजपा अपनी सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है जिसमें 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार के नाम शामिल हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात