भाजपा ने तेलंगाना के महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से एपी मिथुन कुमार रेड्डी को बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना के महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से एपी मिथुन कुमार रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है।
शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने तेलंगाना उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी कर यह जानकारी दी कि केंद्रीय चुनाव समिति ने तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी दूसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा ने 22 अक्टूबर को तेलंगाना उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। अबतक 53 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल