तेलंगाना में पार्टी नेताओं से बोले शाह- सारे मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें
हैदराबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तेलंगाना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। हैदराबाद में शमशाबाद स्थित नोवाटेल होटल में आयोजित बैठक में शाह ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। इन चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव में सारे मतभेद भुलाकर समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया।
पार्टी की बैठक में शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की गलतियों से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। शाह ने मौजूदा सांसदों को उसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में जीती हुई चार सीटों को छोड़कर बाकी सीटों पर पार्टी की स्थिति की भी जानकारी ली।
इसके पहले शाह दोपहर में विमान से नई दिल्ली से हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इस बैठक के बाद अमित शाह ने हैदराबाद की ऐतिहासिक चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने राज्य के रंगारेड्डी जिले के कोंगराकलां में आयोजित पार्टी के श्लोक सम्मेलन में शिरकत की। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए।
हिन्दुस्तान समाचार/नागराज/पवन