बिलकिस बानो मामला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माफी मांगे भाजपा : कांग्रेस

 


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार ने बानो के बलात्कारियों को बचाने के लिए गलत प्रक्रिया अपनाई थी। इस गलती से पार्टी मुंह नहीं मोड़ सकती है। जेल में रहते हुए भी इन सभी दोषियों को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने काफी सहूलियतें दे रखी थीं।

सिंघवी ने कहा कि बिलकिस बानो जैसा मामला समाज के लिए भयानक है, लेकिन फिर भी गुजरात सरकार ने इन दोषियों को रिहा कर दिया था। इस मामले में गुजरात सरकार के गलत इरादों को समझा जा सकता है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दो हफ्तों के भीतर बिलकिस बानो के बलात्कारियों को जेल वापस भेज दिया जाए। ऐसे में क्या ये बलात्कारी वापस जेल जाएंगे या भाजपा फिर सत्ता और संख्या के बल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देगी?

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस में दोषियों की समय से पहले रिहाई के गुजरात सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/अनूप