(अपडेट) हाथरस हादसा: मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों के साथ चीफ सेक्रेटरी एवं डीजीपी को मौके पर भेजा

 


लखनऊ, 2 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को देखते हुए सरकार के दो मंत्रियों चौधरी लक्ष्मीनारायण, संदीप सिंह और मुख्य सचिव व डीजीपी को मौके पर भेजा है।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि `जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।'

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को भी घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/संजीव