सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन को पहुंचे दिग्गज, सोनिया गांधी ने श्रद्धासुमन किए अर्पित
नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को दिल्ली स्थित गोल मार्केट पार्टी कार्यालय लाया गया। दोपहर में कांग्रेस व वामपंथी नेताओं के साथ कई राजनीतिक दलाें के दिग्गजों का पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन के लिए माकपा कार्यालय पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सैकड़ाें की संख्या में सीपीआई (एम) नेता और कार्यकर्ता सीपीआई(एम) कार्यालय में काॅमरेड येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। गाैरतलब है कि सांस संबंधी दिक्कत होने के चलते माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को एम्स में निधन हो गया था।
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को पार्टी कार्यालय में आकर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार भी संवेदना व्यक्त करने के लिए यहां पहुंचे। डीएमके के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल में शामिल उदय स्टालिन, टीआर बालू और दयानिधि मारन, सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार और साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन, राजीव शुक्ला और पी. चिदंबरम, मणिशंकर अय्यर और रमेश चेन्निथला और केरल कांग्रेस (एम) नेता और राज्यसभा सांसद जोस के. मणि ,राजद सांसद मनोज झा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनके अलावा सीताराम येचुरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने आने वालों में नेपाल के पूर्व पीएम माधव कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व आआपा नेता व मंत्री गोपाल राय भी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह