छग विस चुनाव: अमित शाह ने भूपेश बघेल को कांग्रेस का प्रीपेड सीएम बताया
रायपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कबीरधाम जिले में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर में भाजपा की विजय संकल्प महारैली में चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का प्रीपेड सीएम बताया।
अमित शाह ने युवाओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि सरकार/विधायक बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य को संवारने के लिए मतदान करें। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।
उन्होंने कहा कि जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा की सरकार बनने पर पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। करप्शन करने वालों को जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव