बीएचईएल ने भारत सरकार को दिया 55 करोड़ का अंतिम लाभांश

 




हरिद्वार, 18 सितंबर (हि.स.)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने भारत सरकार को वर्ष 2023-24 के लिए 55 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है।

इस संबंध में भारत सरकार द्वारा धारित इक्विटी (63.17 प्रतिशत) पर अंतिम लाभांश के लिए एक चेक केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग एवं इस्पात एचडी कुमारस्वामी को बीएचईएल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

के. सदाशिव मूर्ति ने एचआई सचिव कामरान रिजवी की उपस्थिति में प्रदान किया।

बीएचईएल हरिद्वार के संचार एवं जनसंपर्क प्रमुख अजीत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बीएचईएल के निदेशक और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को दिया गया कुल लाभांश 87 करोड़ रुपये से अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला