कांग्रेस ने लॉन्च किए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से जुड़े पैम्फ्लैट व वेबसाइट
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल व महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से जुड़े पैम्फलेट, वेबसाइट और न्याय योद्धा कैंपेन लॉन्च किये।
इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश का कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर 9891802024 पर मिस्ड कॉल देकर न्याय योद्धा बन सकते हैं और यात्रा से जुड़ सकते हैं।
मीडिया को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ऐतिहासिक बनने जा रही है। इस यात्रा में सभी दलों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। यह कोई राजनैतिक यात्रा नहीं है बल्कि यह आम लोगों की यात्रा है।
वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा इंफाल के पैलेस ग्राउंड से शुरू होनी थी। लेकिन इस ग्राउंड के लिए राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी है। हम कोई अन्य जगह तलाश रहे हैं। हालांकि यात्रा इंफाल से ही शुरु की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/अनूप