बेंगलुरू भगदड़: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दी गई

 


बेंगलुरू, 6 जून (हि.स.)। बेंगलुरु में आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ मामले में आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दी गई है।

इस मामले में बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में आरसीबी, केएससीए और डीएनए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा भगदड़ में घायल एक व्यक्ति ने आरसीबी फ्रेंचाइजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अब रियल फाइटर्स फोरम ने मांग की है कि आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। कब्बन पार्क पुलिस को रियल फाइटर्स फोरम के एचएम वेंकटेश से एक शिकायत दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा